नेपाल में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। Nepal Social Media Ban हटाने के बाद भी देशभर में Gen Z Protest और उग्र हो गए। बीते दो दिनों से चल रही हिंसा में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है और 300 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
पूर्व पीएम झलानाथ खनाल की पत्नी की मौत
हिंसा के बीच एक बड़ी दुखद खबर सामने आई है। पूर्व प्रधानमंत्री Jhalanath Khanal की पत्नी रबी लक्ष्मी चित्रकार की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, काठमांडू के डल्लू स्थित उनके घर में आग लगा दी गई थी। गंभीर रूप से झुलसने के बाद उन्हें Kirtipur Burn Hospital ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी जान नहीं बच सकी।
Kathmandu Violence में सरकारी ठिकानों को निशाना
Kathmandu Violence में प्रदर्शनकारियों ने बड़े राजनीतिक और सरकारी ठिकानों को आग के हवाले कर दिया।
-
Singh Durbar, जो नेपाल का सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव कॉम्प्लेक्स है, जलाकर खाक कर दिया गया।
-
राष्ट्रपति भवन Sheetal Niwas को भी आग के हवाले कर दिया गया।
-
राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल, प्रधानमंत्री KP Sharma Oli, और पूर्व प्रधानमंत्रियों पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और शेर बहादुर देउबा के घरों पर भी हमला हुआ।
देउबा और उनकी पत्नी, विदेश मंत्री Arzu Rana Deuba, पर भी हमले की खबरें आईं। राजनीतिक दलों के ऑफिस भी निशाने पर रहे।
Nepal Protests 2025: क्यों भड़के प्रदर्शनकारी?
नेपाल में जारी इस उग्र आंदोलन का नेतृत्व Gen Z Protesters कर रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार नाकाम हो चुकी है और PM Oli को तुरंत पद से हटाया जाए। हालांकि सरकार ने हाल ही में Nepal Social Media Ban हटाने का ऐलान किया था, फिर भी प्रदर्शनकारियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ।

